दोस्तों आप स्मार्टफोन तो चार्ज करते ही होंगे, बट क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन को चार्ज करने के वह कौन से बेस्ट तरीके हो सकते है? जिससे आपको स्मार्टफोन को बैटरी लंबी समय तक चलती रहे और वह जल्दी खराब न हो ।
Smartphone Charging tips
अक्सर ऐसा होता है कि हमे फ़ोन को कभी जल्दी चार्ज करना होता हैं, तो हमें इस परेशानी का सामना करना पड़ता है कि हमारा फ़ोन फ़ास्ट चार्ज ही नही होता। आखिर ऐसा क्यों होता है? तो ऐसी प्रॉब्लम किउ आती है , क्यों हमे ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है? तो आइए इन सारे परेसनिये को दूर करने वाले है।
✺ Smartphone charging समय ये लगतिया कभी मत करें!
- स्मार्टफोन को कभी भी चार्ज करते समय कोसिस कीजिये इस्तेमाल न करे और जरूरी काम पड़ने पर ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल करे, इससे आपकी फ़ोन की चार्जिंग स्पीड भी काफी अच्छी होती है और स्मार्टफोन की बैटरी पे भी कोई इम्पैक्ट नही पड़ता है।
- अपने स्मार्टफोन को अगर आप चार्जिंग में लगाये है तो, लगातार चार्ज होने दे , स्मार्टफोन को बीच बीच मे मत निकले, बहुत से दोस्तो को हमने देखा है कि मोबाइल चार्ज में लगाते नही की कुछ % जैसे हुवा , वैसे ही निकल कर इस्तेमाल करने लगते है, ऐसा बिल्कुल न करे! ऐसा बार बार करने से स्मार्टफोन का चार्जिंग पॉइंट भी कमजोर होता है।
- स्मार्टफोन को चार्ज करते समय किसी फ्री स्पेस पर रखकर चार्ज करें, मेरे कहने का मतलब की स्मार्टफोन को किसी बस्तु से ढकें न। अगर ऐसा करते है तो ये आपके स्मार्टफोन के लिए अच्छा नही है, क्योंकि जब हम स्मार्टफोन को चार्ज करते है तब हमारा स्मार्टफोन गर्म होता है, गर्मी बाहर निकलने के लिए अगर फ्री स्पेस न रहे हो, तो बैटरी पर औऱ भी बुरा इम्पैक्ट पड़ता है, और बैटरी के फटने के भी संभावना रहता है।
- स्स्मार्टफोन चार्ज करने के तरीके-मार्टफोन को चार्ज हो जाने के बाद चार्जिंग पिन को निकाल दे और चार्जर के पावर को कट कर दे।स्मार्टफोन चार्ज करने के तरीके- कभी भी स्मार्टफ़ोन को Overnight चार्ज न करें, ऐसा करने पर भी स्मार्टफोन की बैटरी का खराब होने का डर बना रहता हैं ।
✺ स्मार्टफोन चार्ज करने के तरीके
- स्मार्टफोन को चार्ज में लगाने से पहले ये बात सबसे पहले ध्यान रखे कि आप जिस चार्जर से स्मार्टफोन को चार्ज कर रहे हो वह चार्जर original होना चाहिए। ज्यादा अच्छा होगा वह चार्जर और स्मार्टफोन एक ही ब्रांड के हो ।
- अगर आप अपने स्मार्टफोन की Battery backup को लंबी समय तक चलाना चाहते है तो आपको अपने स्मार्टफोन को 80-90% ही चार्ज करना चाहिए , किसी आवश्यक जरूरी पड़ने पर ही स्मार्टफोन को 100% करें।
- स्मार्टफ़ोन की बैटरी को कभी भी 15-20% से ज्यादा ड्रेन न करे और जब भी आपका फ़ोन 20% के आस पास आ जाए तो ही आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाएं। और 90% तक होने के बाद चार्जिंग से निकल दें।
- स्मार्टफोन को चार्ज करते समय mobile data, wi-fi, blutooth, GPS जैसे options को disable करके ही स्मार्टफोन को चार्ज में लगाएं, इससे आपका फ़ोन ज्यादा फ़ास्ट चार्ज होगा,
- मोबाइल को चार्ज कर लेने के बाद उस चार्जर को electric bord से निकाल कर किसी सेफ स्थान पर अवश्य रख दे। नहीं तो अगर आप चार्जर को इलेक्ट्रिक में ही कनेक्ट रखेंगे तो अनावश्यक ज्यादा इलेक्ट्रिक पावर आज जाने से आपके charger को नुकसान पहुंच सकता है ।
उम्मीद है दोस्तो आपलोगो को में यह पता चल गया होगा कि आप स्मार्टफोन को कैसे चार्ज करना चाहिए? और कैसे चार्ज करने से हमे सावधान रहना चाहिए! जिससे आपके स्मार्टफोन को बैटरी लाइफ लंबे समय तक चलता रहे और आपका स्मार्टफोन ख़राब न हो!
I got this site from my friend who shared with me concerning this web
site and at the moment this time I am browsing this website and reading very informative posts here.