Poco M3 Full Review & Specifications (Hindi Review) | Best Phone

Poco M3 Review: आज हम इस  आर्टिकल में Poco M3 फ़ोन की कम्पलीट Review देने वाले है, जो Budget रेंज में आने वाला Xiaomi का काफी Value for money स्मार्टफोन है जो ₹10,999 में लॉन्च हुआ है, यह फ़ोन भी अपनी price रेंज में काफी अच्छा फ़ोन भी हो सकता था, लेकिन यह फ़ोन अब Stock में नहीं रहता हैं, इसलिए आप इस फ़ोन को खरीद नहीं सकते हैं। Table of Contents (toc)

Poco M3 Full Review & Specifications (Hindi Review)

poco M3 Review
poco M3 Review

Poco M3 Launch Date in India 

Poco m3 एक Xiaomi का ही सब ब्रांड है जो अब इंडिपेंडेंट हो चुका है, जो 8 सितम्बर 2020 को Poco M2 लंच किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था, अब Poco ने 3 फरवरी 2021 को Poco M3 लंच किया हैं। 

Poco M3 Price on Flipkart

Poco ने इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग RAM और Storage का वैरीअंट लंच किया है एक 6GB & 64GB और दूसरा 6GB & 128GB जिसका Flipkart का कीमत है-

  • 6GB & 64GB = 10,999 Click here
  • 6GB & 128GB = 11,999 Click here

Design and Build Quality

Poco m3 एक काफी यूनिक डिज़ाइन के साथ आने वाला स्मार्टफोन है, जहां पर आपको एक नया कैमरा डिज़ाइन देखने को मिलता है, ऐसा डिज़ाइन पहली बार देखने को मिला है। इस फ़ोन को दूर से देखने से ही पता चल जाता है कि ये Poco M3 हैं।

इस स्मार्टफोन का बॉडी कम्पलीट प्लास्टिक से बना हुआ है जिसपर रफ के जैसा टेकछर डिज़ाइन बना हुआँ है जो स्क्रेच होने से बचाता है।
यह स्मार्टफोन 3 नए Color के साथ लंच हुआ हैं-

  1. Cool Blue
  2. Power Black
  3. Yellow

Poco M3 Display Features

इस स्मार्टफोन के अंदर एक IPS Display देखने को मिलती है जो 6.53 inch Full HD+ Resolution (2340×1080p) के साथ आता है। Display के ऊपर Corning gorila glass 3 की प्रिटेक्शन लगाई गई है, डिस्प्ले एक मिनी ड्राप डिज़ाइन के साथ आता है।

डिस्प्ले में 60Hz का Refresh Rate , Aspect ratio 19.5 : 9 , तथा Brightness 400 nits की देखने को मिल जाती है।

Poco M3 Camera Review

जैसा कि आज कल सभी स्मार्टफोन में एक से ज्यादा कैमरा काफी आसानी से देखने को मिल जा रहा है। तो POCO M3 स्मार्टफोन में भी आपको रियर में ट्रिपल कैमरे का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

यहां पर मेन कैमरा 48MP को देखने को मिल जाता है, एवं एक 2MP का डेप्ट सेंसर तथा 2MP का सुपर मैक्रो लेंस कैमरा भी देखने को मिल जाता है। सेल्फी ले लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है। Oppo Reno 2f Review

Poco M3 Battery Review

दोस्तों इसमें inbox चार्जर 22.5 V का मिलता है और इस फोन में Only 18V का ही सपोर्ट करता है, इसमें हमें यही एक गजब का चीज लगा, कि इस फोन में अगर यह 18V का चार्जिंग सपोर्ट करता है, तो बॉक्स के साथ 22.5 V का रहना क्या मतलब रह जाता है, 

इसमें 6000 mAh का बैटरी दिया गया है जो day-to-day लाइफ में काफी अच्छा बैकअप देने वाला है, दोस्तों Poco M3 फोन के बैटरी 100% फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे 45 मिनट समय ले सकता है, 18W के चार्जिंग के हिसाब से इतना Enough हैं। 

Poco M3 Performance 

Poco M3 बिना किसी भी समस्या के पुरे एक हप्ते Normal User के लिए काफी आसानी से चल जायेगा, मैं इसका इस्तेमाल भी कर रहा था, इसमें side mounted fingerprint के साथ Face Unlock का भी फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप इसमें Security लगा सकते हैं, और यह काफी अच्छी तरह से काम भी करता हैं।

मैं आसानी से ऐप्स के बीच मल्टीटास्क कर सकता हूँ, और 6GB RAM के साथ, फोन बैकग्राउंड में कई ऐप्स को मारने से पहले उनके बीच बाजीगरी कर सकता था, यह Poco M3 का डिस्प्ले घर के अंदर सुपाठ्य होने के लिए काफी अच्छा है, लेकिन मैंने पाया कि बाहर की तरफ ब्राइटनेस थोड़ी कम थी। वीडियो देखते समय, स्टीरियो स्पीकर समग्र अनुभव को बढ़ाते हैं।

General Specifications

In BoxHandset, Power Adaptor, USB Type-C Cable, SIM Ejector Tool, User Guide, Soft Case
Model NumberMZB087BIN
Model NamePoco M3
ColorCool Blue, Power Black, Yellow
Sim slot typeDedicated sim slot 
Weight197 g

important Links

FAQ

Q.1: क्या इसमें Free Fire जैसा गेम खेला जा सकता है ?

Ans. हां, इसमें Free Fire जैसा गेम खेला जा सकता है। 

Q.2 : क्या इसमें Fingerprint उपलब्ध है ?

Ans. हां , इसमें कंपनी द्वारा प्रदान नहीं किया गया है। 

Q.3 : क्या POCO M3 में AI Face Unlock and Finger Print unlock sensor है?

Ans. इसमें केवल Face Unlock ही दिया गया है। 

Q.4 : Poco M3 फोन गेमिंग फोन है?

Ans. नहीं, यह एक भारी गेमिंग फोन नहीं है। 

Poco M3 Full Review In Hindi, Poco M3 Full Review & Specifications, Poco M3 Phone, Poco M3 Display Features

Leave a Comment